surajmal.smps@gmail.com Pay Fee Online
01275-266788,9416946128

 

 

शिक्षा है जहाँ , विकास है वहाँ I आज के आधुनिक युग में सभी को शिक्षा प्राप्त करने की अति आवश्यकता है परंतु शहर से दूर होने की वजह से हमारे ग्रामीण  बच्चों को आधुनिक व सर्वांगीण विकास की उचित शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता महसूस हो रही थी I अतः विभिन्न अति महत्वपूर्ण उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्र मोहना में हमने सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्थापित किया I

 

हमें ग्रामीण क्षेत्र के उन बच्चों को सुशिक्षित कर एक बेहतर नागरिक तैयार करने की आवश्यकता महसूस हुई जिनके अभिभावक अधिकतर किसान  व  गरीब परिवार से संबंध रखते हैं , जिनके बच्चों को सही दिशा की ओर  मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हो पा रहा है I बच्चों को शिक्षा का महत्व, अनुशासन का महत्व समझा कर नैतिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा,  सांस्कृतिक शिक्षा , आधुनिक शिक्षा प्रदान कर तकनीकि व व्यवसायिक  शिक्षा की ओर उन्मुख करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा का विकास हो सके और विद्यार्थी अपने भविष्य का सर्वांगीण विकास कर अपने, परिवार ,समाज, के साथ-साथ विकसित व अखंड भारत निर्माण में अपना योगदान दे सके I

 

 

Our Founder

Chaudhary Sukhram Singh

Saraswati Modern Public School, Mohna